Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

ABOUT MOTHERBOARD IN HINDI DETAILS


  • मदरबोर्ड की स्टडी
  • MOTHERBOARD के बारे में जानेंगे   motherboard में बहुत से इलेक्ट्रॉनिक component होते है उसमे से कुछ important  पार्ट्स के बारे में जानेंगे 


Motherboard, Electronics, Chips, Pc


  • PCI Slots : -PCI का पूरा नाम (पेरीफेरल कॉम्पोनेन्ट इंटरकनेक्ट ) ये व्हाईट कलर के होते है ये 32 बीट के होते है इन पर पीसीआई कार्ड जैसे डिस्प्ले कार्ड़ साउन्ड कार्ड, टीवी ट्युनर कार्ड आदि कोई भी कार्ड लगाया जा सकता है.
Image result for pci slot in hindi

  • AGP Slot


  • AGP Slot : -इस पर ग्राफिक कार्ड लगाया जाता है अधिकतर 3डी गेम एवं हाई रिजोल्युशन ग्राफिक के कार्य के लिए इसका उपयोग किया जाता है-



CMOS Battery:-

Full Form of CMOS:

CMOS – Complementary Metal-Oxide-Semiconductor

सीएमओएस के लिए छवि परिणाम


  • CMOS बैटरी: -इसके द्वारा CMOS में की गई User Setting Date, Time, User Password आदि स्टोर रहते है. इसके खराब होने पर Date, Time Reset हो जाते है.

  • सीपीयु सॉकेट


Cpu, Soket, Intel, Technology Circuit


इस पर सीपीयु / माइक्रोप्रोसेसर लगाया जाता है.

  • फ्रंट युएसबी
  • Image result for USB PORT
इस पर Front Panel के युएसबी के कनेक्शन किये जाते है.

  • हीट सींक

यह चीप के ऊपर लगाया जाता है इसका कार्य अतिरिक्त हीट को कम करना होता है.

  • सिरियल पोर्ट
Image result for SERIAL PORT



इसे COM port भी कहा जाता है इस पर Serial Mouse या Serial Modem लगाया जा सकता है यह 9 पिन मेल कनेक्टर होता है.

  • USB Port : इसे Universal Serial Bus Port भी कहते है इस पर USB Printer, Pen Drive, Memory Card Reader आदि लगाये जाते है. एवं इस पर USB Keyboard, USB Mouse भी जोड़े जा सकते है.



  • RJ -45 LAN पोर्ट
Image result for rj 45 port


इसके द्वारा कम्प्यूटर को नेटवर्क या इंटरनेट से जोड़ा जाता हैं

  • Audio Out
यह हरे कलर का होता है इस पर स्पीकर जोड़े जाते है.

  • PCIMic In
यह पिंक कलर का होता है इस पर माइक जोड़ा जाता है.

  • Line In
यह नीले कलर का होता है इस पर लाइन इन किया जाता है.

  • Ps2 माउस कनेक्टर
इस पर ps2 माउस जोड़ा जाता है.

  • PS2 Keyboard
इस पर PS2 Keyboard जोड़ा जाता है.

  • VGA Port
इस पर Monitor को जोड़ा जाता है. यह 15 पिन फिमेल कनेक्टर होता है.

  • RAM slot
इस पर RAM लगाई जाती है.

  • IDE Port
ये 40 पिन के IDE Port होते है इन पर IDE Hard Disk एवं IDE Writer लगाए जाते हैं.

  • SATA Port
इस पर SATA HDD एवं SATA Writer लगाया जाता है इसके लिए SATA Cable का उपयोग किया जाता है.

  • Motherboard Power Supply Connector
यह 24 पिन का कनेक्टर होता है इस पर SMPS Power को जोड़ा जाता है.

  • LPT Port
इसे Line Print Terminal Port भी कहते है यह 25 पिन फिमेल कनेक्टर होता है इस पर पेरेलल प्रिन्टर लगाया जाता हैं.

  • Power Cable
इसे पॉवर केबल कहते है इसके द्वारा SMPS को पॉवर


आप सभी लोगो को MOTHERBOARD में इस्थित  कुछ IC के नाम याद होनी चाहिए 
सर किसी भी समय आप से पूछ सकते है और  हम चाहते है की आपका जवाब सबसे पहले हो 

IC   का full form ( Integrated Circuit)    
  1. I/O  ic :-(Input output)
  2. Super I/O:-  
  3. Bios IC :- (Basic input output system)
  4. Clock generator IC 
  5. LAN IC
  6. VRM IC
  7. Driver IC
  8. Power IC
  9. Sound IC
  10. North Bridge
  11. South Bridge 
    Hardware or software se related कोई भी question  है तो बिना Hesitation के आपन से पूछिए    I Will try level my best                              presented by THE AMAN MISHRA

    Post a Comment

    0 Comments

    Ad Code

    Responsive Advertisement