Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

[What is the file extension in Hindi]


[What is the file extension in Hindi] फ़ाइल एक्सटेंशन क्या है

कंप्‍यूटर में फाइल एक्सटेंशन Words को लेकर बहुत सारे लोगों को confusion  है। लेकिन क्‍या आपको मालूम यह आपके कंप्‍यूटर से जुडा बडा ही महत्‍वपूर्ण words है,        

तो आखिर क्‍या होता है ये फाइल एक्सटेंशन आईये जानने की कोशिश करते हैं 

जिस प्रकार आप अपने नाम के पीछे अपना title  लगाते हैं, जिससे पता चलता है कि आप किस जाति-धर्म के हैं उसी प्रकार computer भी file की पहचान के लिये उसके पीछे कुछ words  यानि फाइल एक्सटेंशन जोड देता हैं, जिससे बडी आसानी  से पता चल जाता है कि यह फाइल किस प्रकार की फाइल है। 

   
अब आपको example के through समझाने की कोशिस करते है  
मान लो आपका नाम  NICK और आपका tIitle यानि सरनेम singh  है तो    आपका नाम Nick  singh  हो जायेगा 

just  इसी तरह हर एक software का एक title (सरनेम) होता है   जिसको हम technical  language  में Extension बोलते है 


Suppose that आप  ms word  में  कुछ लिखा है और उसको save करना है तो आप save करेंगे काम कर  आप देखेंगे की आपके नाम के बाद DOC/DOCX   ऑटोमेटिक लग जायेगा 


अब कुछ एक्सटेंशन  का नाम जान लेते है 



लेकिन कुछ सॉफ्टवेर भी ऐसे होते हैं, जिसका फाइल एक्सटेंशन अलग होता है और इनके द्वारा बनायी गयी फाइल केवल इन्‍हीं सॉफ्टवेर में खोली जा सकती है।

 जैसे फोटोशॉप की फाइल का फाइल एक्सटेंशन .PSD होता है। तो अगर आपके कंप्‍यूटर में फाेटोशॉप नहीं है तो आप .PSD फाइल को खोल नहीं पायेगें।


हमें उम्मीद है आपको एक्सटेंशन के बारे में जीतनी CONFUSION पहले था  इस POST को पढ़ने  और   जानने के बाद इस कन्फूशन से दूर हुए होंगे 

अगर अब भी कन्फूशन है तो आप हमें contact कर सकते है 


Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement